सोमवार, 1 अप्रैल 2013

बिल्हौर की नयी तस्वीरे



मकनपुर मोड़ के करीब बनी कोतवाली  बिल्हौर की नयी इमारत अब खंडहर हो चुकी है वहां अब दरवाजे खिड़की सब चोर ले जा चुके हैं। फ्रंट पर कई लोगों ने कब्जे कर लिये है।




गुम्बद नुमा एक तस्वीर बीआरडी इंटर कालेज में पीछे बिल्हौर की आदर्श धरोहरों में एक है जबकि दूरसी संस्कृत महाविद्यालय की है





 
अगर आप बिल्हौर के वांशिदे हैं तो इन चेहरों को  आप भली प्रकार से जानते होगे। ये वो चेहरे है जो अपकी खुशियों मेंशरीक रहते है आपकी दृष्टि में इनका जो भी ख्याल हो लेकिन ये चेहरे सदैव सबकी खुशी चाहने वाले हैं। ये चेहरे होली के पूर्व दुकानो से नेग के दौरान ली गई हैं।
बिल्हौर का स्वराज आश्रम और क्षेत्राधिकारी का आवास मार्ग

 रजिस्ट्री कार्यालय तहसील परिसर बिल्हौर
बिल्हौर की जीटी पर स्थित एक मस्जिद


और गोल गप्पे के शौकीन लोगों के लिये झांसी से आकर रहे कुछ नवयुवकों ने कस्बे में व्यापार कर रखा है उनकी दुकान



 यह इस ब्लाग से सबसे पुरानी व स्पेशल फोटो है ये बिल्हौर इंटर कालेज के शिक्षकों के सन् 1963 में खींची गई फोटो है। जिनमें से बहुत से अब दूर जा चुके हैं।


Rahul Tripathi
9305029350